तीन लाख के गहने, 80 हजार नकद चोरी

रामपुर बुशहर। उपमंडल के तहत आने वाले भद्राश क्षेत्र में चोर तीन लाख के जेवरात और 80 हजार नकदी ले उड़े। चोरी की घटना के समय घर के मालिक शिमला में थे। लोगों ने घर के ताले टूटने की सूचना उन्हें फोन पर दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर ने खबर की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुन्नी देवी निवासी भद्राश ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह किसी काम से शिमला गई हुई थी। इस दौरान चोरों ने घर के ताले तोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि चोर घर से सोने की चूड़ियां, सोने की चैन, दो सोने की नथ, दो अंगुठियां, कान की बालियां और तीन जोड़ी चांदी की पायलें ले उड़े हैं। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख से अधिक आंकी गई है। वहीं चोर घर में रखे 80 हजार नकद भी ले उड़े हैं। महिला की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में भादंसं की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जल्द ही चोर पुलिस की पहुंच में होंगे।

Related posts