कशोली एडिट में पानी भरने से दहशत

रामपुर बुशहर। बायल स्थित रामपुर हाइड्रो कॉरपोरेशन के निर्माण को बनाई गई कशोली एडिट में पानी भरने से टनल के ऊपर बसे सैकड़ों लोग दहशत में हैं। गांव के नीचे बनी 287 मीटर की टनल में भरे पानी से भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। भैरोवीर मंदिर भी इसकी चपेट में आ सकता है। टनल में भरा पानी अब निकलकर सड़क पर आ गया है। टनल में पानी भरने का एक मुख्य कारण कर्मचारियों के पिछले तीन माह से काम न करना भी है। टनल से पंपिंग कर पानी निकाला जाता है। मार्च माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। जो कर्मचारी टनल के रखरखाव में लगे थे, उन्होंने भी काम बंद कर दिया है। टनल में पानी भरने से भड़ैल, कशोली और थाचवा गांवों के लोग डर के साये में जी रहे हैं। गैमन कंस्ट्रशन के तहत बनी कशोली एडिट का काम भारत हाइडल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में अभी भी पूरी तरह से रखरखाव का काम नहीं हो पाया है। एडिट में काम कर रहे करीब 60 मजदूरों को वेतन नहीं मिला है। ये पंप से पानी को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। पानी जमा होने से रामपुर हाइड्रो प्रोजेक्ट की एचआरटी (हेड रेज टनल) भी प्रभावित हो सकती है। पानी बंद होने से रामपुर परियोजना की बिजली बनाने वाली टरबाइनों पर भी असर पड़ेगा। भारत हाइडल प्रोजेक्ट में काम कर रहे सुमन झा, मदन सिंह, त्रिलोक, सुरजीत, पवन, आशीष रावत, अजय अत्री, जगमोहन रावत, सोहनलाल, राजेश कुमार, संदीप बिष्ट और सतीश शाह का कहना है कि मार्च से वेतन और भत्ते न मिलने से पानी को बाहर निकालने का कार्य बंद रखा गया है। इस कारण अब एडिट और बाई पास टनल में पानी भर गया है। उन्होंने जल्द मजदूरों के वेतन और भत्ते देने की मांग की है।
उधर, गैमन कंपनी के प्रोजेक्ट प्रबंधक आरसीएस रावत ने माना कि कर्मचारियाें के वेतन की अदायगी न होने से पानी जमा हो रहा है। जल्द टनल से पानी बाहर निकालने का कार्य शुरू किया जाएगा। जल्द समस्या का समाधान कर पानी की निकासी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts