तबादलों पर नहीं विकास पर होगा फोकस : विनय

ददाहू (सिरमौर)। मुख्य संसदीय सचिव और रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका क्षेत्र की जनता ने उन्हें समर्थन देकर सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दिल में विशेष जगह बनाई है। यह बात उन्होंने ददाहू में 4.70 लाख रुपये को लागत से निर्मित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कही। कहा कि रेणुका ही नहीं पूरे जिले का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। रेणुका क्षेत्र की जनता और प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेवारी उनको सौंपी है, वह उसे निभाते हुए जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बूथ सत्र से विकास की दशा और दिशा तय की जाएगी। क्षेत्र की हर मांग और समस्या को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा। वह अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर ध्यान न देते हुए केवल विकास को ही प्राथमिकता देंगे। अपने दिवंगत पिता और पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह के सपनों को साकार करेंगे। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, राजेंद्र ठाकुर, बलवीर सिंह शास्त्री, नरेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, सुभद्रा अत्री के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग और शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts