ड्राइविंग के शौक ने थमाई थाने की गाड़ी

शिमला(वीरेन्द्र खागटा) हिमाचल प्रदेश पुलिस की महिला कांस्टेबल इन दिनों विभाग और जनता से खूब शाबाशी बटोर रही हैं। 25 वर्षीय रिचा शर्मा छोटा शिमला पुलिस थाने में तैनात हैं और थाने की आफिशियल गाड़ी चला रही हैं। महिला कांस्टेबल ने ड्राइविंग का यह जिम्मा स्वेच्छा से लिया और अपने शौक की वजह से वह पुलिस विभाग में तैनात अन्य महिला कांस्टेबलों का मनोबल बढ़ाने का भी काम कर रही हैं। रिचा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही ड्राइविंग का शौक था। लेकिन इस शौक को बल मिला पुलिस में चयन होने के बाद। शुरू में साइकिल चलाने के साथ धीरे धीरे मोटरसाइकिल, ऑटो सहित बस तक चलाई। फर्स्ट बटालियन जुन्गा में तैनाती के बाद जब रिचा की तैनाती छोटा शिमला थाने में हुई तो वहां पर ड्राइवर न होने के चलते स्वयं ड्राइव करने का प्रस्ताव थाना प्रभारी के समक्ष रखा। थाना प्रभारी को रिचा की ड्राइविंग पर विश्वास हुआ तो उन्होंने थाने की आफिशियल गाड़ी उनके सपुर्द कर दी। रिचा चौपाल के थरोच से ताल्लुक रखती हैं और प्रदेश की पहली ऐसी महिला कांस्टेबल बन गई हैं जो पूरी जिम्मेदारी के साथ गाड़ी चला रही हैं।
………….
हमें रिचा पर नाज : सतवंत अटवाल
शिमला। डीआईजी साइबर क्राइम सतवंत अटवाल ने रिचा शर्मा के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र देने की बात कही। डीआईजी के अनुसार प्रदेश पुलिस में भर्ती महिलाओं में टेलेंट की कोई कमी नहीं है और इनकी प्रतिभा को उभारने के लिए विभाग भी उन्हें प्रोत्साहित करेगा।

Related posts