डीडी शर्मा बने दंगल समिति के प्रधान

अर्की (सोलन)। दंगल कमेटी शालाघाट की बैठक में डीडी शर्मा को प्रधान चुना गया है। इससे पूर्व राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में गठित दंगल कमेटी को भंग कर दिया गया है। कोेटली पंचायत प्रधान यशपाल की अध्यक्षता में गठित नई कमेटी में चुन्नी लाल उप प्रधान तथा नरेश कुमार सचिव चुने गए। इसके अतिरिक्त खेम चंद कोषाध्यक्ष और हंस राज, चंदू राम, धन्ना लाल, चमन लाल, ओम प्रकाश, विद्या देवी, नरपत, हेम चंद, भागीरथ, मेहर चंद, टेक चंद और पंकज आदि सदस्य चुने गए है ।
कोटली पंचायत के पूर्व उप प्रधान एवं अर्की ब्लाक कांग्रेस के सचिव राजेंद्र रावत दंगल समिति के प्रधान चुने गए थे। उन्होंने इस कमेटी को भंग कर दिया है। नई कमेटी गठन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेंद्र रावत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान में दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग दिया है। उनकी अगुवाई में गठित दंगल कमेटी के समानांतर दूसरी कमेटी गठित की गई है । ऐसे में दंगल आयोजन को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति न रहे इसके लिए उन्होंने अपनी अगुवाई में गठित कमेटी भंग कर दी है। उन्होंने दूसरी कमेटी गठित करने को राजनीति से प्रेरित कदम बताया है ।

Related posts