डीएवी में इंटरनल परीक्षाओं पर रोक

देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में हंगामे का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। छात्र नेताओं ने एचओडी की बैठक में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हालात को देखते हुए एमए, एमएससी और एमकॉम की इंटरनल परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है।

गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को कालेज का पहला दिन था। छुट्टियों के दौरान दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई। इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। बैठक शुरू होते ही अनुमन्य संख्या पर मेरिट के आधार पर दाखिलों का विरोध कर रहे छात्र नेता सभागार में पहुंच गए। कालेज प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। छात्रों के मूड को देखते हुए शिक्षक बाहर निकल गए। छात्रों के व्यवहार को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। हालात को देखते हुए कालेज प्रशासन ने फिलहाल एमए, एमएससी और एमकॉम की इंटरनल परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। इस बीच एसडीएम रामजी शरण शर्मा और इंस्पेक्टर डालनवाला चंदन सिंह बिष्ट हालात का जायजा लेने पहुंचे। इस बीच छात्र नेताओं ने अंदर जाने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने जाने नहीं दिया। बाद में एसडीएम और इंस्पेक्टर ने छात्र नेताओं से भी मांगों की जानकारी ली।

Related posts