डाइट में गुरुओं ने जाने अधिकार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित कार्यशाला के नौवें दिन शिक्षकों को स्कूल का रिकार्ड को दुरुस्त करने बारे प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी अवगत करवाया गया। कार्यशाला में शुक्रवार को पूर्व अनुभाग अधिकारी एसएन गंडोत्रा कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण करवाया। उन्होंने समस्त शिक्षकों से कहा कि अपने-अपने  स्कूल में स्कूल रिकार्ड को साथ-साथ मेंटेन करें। ताकि बाद मे शिक्षकों को किसी  भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा शिक्षकों को वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यशाला के दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्रभारी तिलक राज शर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि शिक्षा में कैसे सुधार होगा इसके बारे में शिक्षकों को समझाया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही कार्य करें। कार्यशाला में मंडी के विभिन्न स्कूलों में नवनियुक्त करीब 80 शिक्षक  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन होगा। शिविर के अंतिम दिन शिक्षकों को प्रस्तुतीकरण के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही उनके विचार भी सांझा किए गए। टीचर्ज के सवालों के जवाब भी विशेषज्ञों द्वारा दिए गए। ऐसे में शिक्षकों ने स्कूल व्यवस्था पर भी जानकारी हासिल की।

Related posts