ट्रीटमेंट प्लांट के काम में तेजी लाएं

रुद्रपुर। सिडकुल मुख्यालय देहरादून के एजीएम ने सिडकुल पंतनगर में सीएटी प्लांट की पाइप लाइन कनेक्टिविटी में हो रहे विलंब पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कनेक्टिविटी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को सिडकुल के सहायक महाप्रबंधक (सिविल वर्क) संजय रावत ने पंतनगर सिडकुल में कॉमन एफ्लूलिएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीएटीपी) का जायजा लिया। इस प्लांट से फैक्ट्रियों के ट्रीटमेंट प्लांट की पाइप लाइन को जोड़ा जाना है। साथ ही सिडकुल के पास बन रही अटरिया रोड का भी भ्रमण किया। उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सिडकुल के एई एनएस नेगी ने अवगत कराया कि सिडकुल के 32 सौ मीटर क्षेत्र में प्लांट से कनेक्टिविटी का काम होना है। करीब छह माह की अवधि के दौरान 11 सौ मीटर में काम पूरा करा लिया गया है और 15 मार्च तक का समय काम पूरा कराने के लिए मांगा गया है। इस पर एजीएम रावत ने कहा कि कार्य की रफ्तार सुस्त गति से चल रही है। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी-कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि निर्माण कार्य में लेटलतीफी से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इससे सिडकुल की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts