टनल निर्माण को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

होली (चंबा)। विद्युत परियोजना के टनल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। परियोजना के निर्माण कार्य के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाली। लोगों ने होली बाजार से लेकर परियोजना स्थल तक रैली निकाली और काम को चट्टान साइड से करने की मांग की। मौजूदा समय में परियोजना का काम बस्ती वाले इलाके से हो रहा है। इस कारण लोग निर्माण के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
इस मौके पर न्यांग्रा पंचायत के प्रधान मगणी राम, बीडीसी सदस्य चमन लाल, होली पंचायत के उपप्रधान देस राज, संजय कुमार, राज कुमार, अजय कुमार, दिनेश चंद, राकेश कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र, रविंद्र कुमार, काका कुमार, महिला मंडल जड़ोता की प्रधान छिंबो देवी, महिला मंडल गुसाल की प्रधान उर्मिला देवी ने कहा कि परियोजना टनल का निर्माण स्थल बदलकर रावी नदी की दाएं तरफ से किया जाए। यहां रिहायशी इलाका नहीं है। इससे लोगों को परियोजना के निर्माण कार्य से कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे सेब के बगीचे, खेत बचे रहेंगे। जिस जगह से परियोजना का काम चला है, उससे लोगों को नुकसान होगा। परियोजना प्रबंधन लोगों को उजाड़ कर टनल का काम कर रहा है। उन्हाेंने कहा कि टनल के लिए आई विस्फोटक सामग्री को वापस भेजा जाए। उन्हाेंने कहा कि टनल बनाने के लिए वन विभाग पेड़ों की गिनती कर रहा है, इस काम को बंद किया जाए।

Related posts