ज्यूरी के पास सड़क धंसना शुरू

ज्यूरी (शिमला)। भारी बारिश और बर्फ बारी के कारण एनएच-22 रामपुर से ज्यूरी तक कई स्थानों में धंसना शुरू हो गया है। ल्हासे गिरने से क्षेत्र के गई मार्ग भी पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं। एनएच-22 पर रतनपुर, गसो, पशाड़ा खड्ड और ब्रौनी खड्ड में सड़कें धंस रही हैं। अगर बारिश इसी तरह से होती रही तो आने वाले कुछ समय में रोड पूरी तरह धंस जाएंगे।
एनएच-22 रामपुर के एक्सईएन पासंग नेगी ने बताया की मार्ग ओडी से वांगतू तक यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। जगह-जगह मशीनें मजदूर सड़क को बहाल करने के लिए लगाए गए हैं।
उधर, लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन सराहन के तहत आने वाले सभी संपर्क मार्ग ल्हासा और डंगे गिरने बर्फ के कारण पूरी तरह बंद पडे़ हैं। ज्यूरी से गानवी मार्ग भी कटोलू पुल के पास ल्हासा गिरने से अवरुद्ध है। पंद्रह बीस क्षेत्र की सभी पंचायतों का संपर्क टूट गया है। ज्यूरी सराहन, किन्नू और कूरगू मार्ग भी पूरी तरह बंद हैं। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता केसी शर्मा का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों को काफ ी नुकसान पहुंचा है। सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनें लगी हैं।

Related posts