जुंदाल को पेश न करने पर अदालत नाराज

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी अबू जुंदाल को सोमवार को अदालत में पेश नहीं किया जा सका। अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर तिहाड़ जेल प्रशासन को जुंदाल को पेश करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उसके खिलाफ पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में जांच कर रही है।
पटियाला हाउस स्थित जिला जज आईएस मेहता ने जुंदाल को पेश करने के लिए 3 नवंबर को आदेश दिया था, मगर उसे पेश नहीं किया गया न ही कोई रिपोर्ट भेजी गई। अदालत ने नाराजगी जताते हुए प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया।
एनआईए ने आतंकी घटनाओं की जांच के लिए जुंदाल से रिमांड पर पूछताछ की थी और उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद गुजरात एटीएस उसे अहमदाबाद स्टेशन पर ट्रेन में हुए धमाके में पूछताछ के लिए ले गई, मगर तय अवधि में वापस नहीं भेजा। एटीएस मुंबई भी कई मामलों की जांच के लिए उसे मुंबई ले गई थी। दिल्ली पुलिस भी उससे पूछताछ कर चुकी है और आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।

Related posts

Leave a Comment