जिला में परिवार नियोजन शिविरों का कलेंडर तय

कुल्लू। जिला कुल्लू में परिवार नियोजन शिविर दो जनवरी से शुरू होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर ने बताया कि दो जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन से इसका आगाज होगा। तीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, चार को नागरिक अस्पताल मनाली, पांच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नग्गर, सात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर, नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा और दस जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में परिवार नियोजन शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ग्यारह जनवरी को नागरिक अस्पताल बंजार, बारह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, सोलह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन, 17 को नागरिक अस्पताल मनाली, 18 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुंतर, 23 और 24 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी में कैंप लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, 26 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नित्थर, 27 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरसू, 28 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड, तीस को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज और 31 जनवरी को नागरिक अस्पताल बंजार में परिवार नियोजन के आपरेशन किए जाएंगे। डा. बलदेव ने इच्छुक लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Related posts