जालसाज गिरोह के दो और सदस्य काबू

मैहतपुर (ऊना)। जाली चैक मामले में पुलिस की पकड़ में आए दो कथित आरोपियों से कड़ी पूछताछ में उन्होंने जो राज उगले हैं, उसी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के दो और मोहरों को गिरफ्तार किया है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए दो नये मोहरे लुधियाना पंजाब के बलविंदर सिंह और दविंद्र सिंह हैं। एएसपी राकेश सिंह ने दो अन्य लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। मैहतपुर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 1 करोड़ 20 लाख का जाली चैक लगाए जाने के बाद पकड़ में आए एक कथित आरोपी से पुलिस की गहन पूछताछ में किसी बड़े गिरोह के काम करने की आशंका जताई गई थी। पुलिस जालसाजी के इस मामले में गिरोह के बाकी सदस्यों को दबोचने की फिराक में थी। जैसे-जैसे पुलिस ने इस जालसाजी मामले में परतें उधेड़नी शुरू की, वैसे-वैसे गिरोह के बाकी सदस्यों से तार जुड़ते गए और पुलिस ने उन सदस्यों को दबोचने में कोई देरी नहीं की। जालसाजी के इस मामले से पर्दा उठाने में पुलिस को अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए गिरोह के कथित आरोपियों से अलग अलग पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जालसाली के इस खेल का सूत्रधार कौन है? किस शातिर ने यह पटकथा लिखी और किसने इस कहानी को हकीकत में बदलने की कड़ी बुनी। पुलिस ने बीते सोमवार को जिन कथित आरोपियों संजीव भसीन और ऊना निवासी अजय को पकड़ा था, उन्हीं से पूछताछ के बाद इन दो नये मोहरों को दबोचने में पुलिस कामयाब हो पाई है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि बैंक में एक करोड़ 20 लाख का जाली चैक लगाने वाले नंगल निवासी नरेंद्र ठाकुर से पूछताछ के बाद ही इस गिरोह तक पहुंचने का रास्ता निकला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त बैंक शाखा में इस बात पड़ताल की जा रही है।

Related posts