जानिए क्या लिखा था गीतिका की मां ने सुसाइड नोट में!

नई दिल्ली: अपने घर में शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा की मां अपने बेटे के लिए एक और पत्र छोड़ गई हैं जिसमें उन्होंने अपने बेटे को मजबूत बनने की हिदायत दी है। पुलिस उपायुक्त पी.करुणाकरन ने शनिवार को आईएएनएस से कहा कि घटनास्थल से अनुराधा शर्मा का एक पत्र बरामद किया गया है जो उनके बेटे के नाम है।

करुणाकरन ने कहा, ‘‘उन्होंने लिखा है कि वह अपनी बेटी की मौत की वजह से अवसाद में थीं। उन्होंने अपने बेटे को मजबूत बनने की हिदायत दी है।’’

गीतिका की मां ने शुक्रवार को छोड़े अपने दो सुसाइड नोट में उन्हीं लोगों पर आरोप लगाए हैं जिन पर उनकी बेटी ने आत्महत्या से पहले अपने सुसाइड नोट में लगाए थे। गीतिका की मां ने लिखा है कि वह इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रही हैं, क्योंकि उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।

52 वर्षीय अनुराधा शर्मा को शुक्रवार शाम 5.50 बजे अशोक विहार स्थित उनके घर में उनके शयनकक्ष में फांसी पर लटके हुए देखा गया था। अपने एक सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा का नाम लिया था जिन्हें उनकी बेटी ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आत्महत्या वाले दिन उनके बेटे अंकित ने उनसे उसके कार्यालय में आकर दोपहर का भोजन करने की बात कही थी, जो उनके घर से कुछ ही दूरी पर है। उन्होंने बाहर आने से इनकार करते हुए कहा था कि वह घर में ही खा लेंगी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक रिश्तेदार ज्योति ने अनुराधा का शव उसी कमरे के पंखे से झूलता हुआ पाया जिसमें फंदा डालकर गीतिका ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने गीतिका के भाई अंकित को फोन पर सूचित किया’’

दिल्ली पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि कांडा और अरुणा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाए जाने का मामला दर्ज किया गया है।

करुणाकरन ने आईएएनएस से कहा, ‘‘हम अनुराधा के फोन कॉल के रिकार्ड की मदद ले रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि कांडा, अरुणा या उनके सहयोगियों में से किसी ने गीतिका के परिवार को धमकी तो नहीं दी या प्रताड़ित तो नहीं किया।’’

अनुराधा के शव का पोस्टमार्टम शनिवार दोपहर 2 बजे ‘बाबू जगजीवन राम मेमोरियल’ अस्पताल में किया गया।

कांडा की विमानन कंपनी एमडीएलआर की पूर्व परिचारिका गीतिका ने चार-पांच अगस्त की मध्य रात्रि को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने दो सुसाइड नोटों में कांडा और अरुणा पर उसे प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

Related posts