जल्द भरें पूर्व सैनिकों की 88 सीटें

बिलासपुर। पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रखी गई 88 सीटों को जल्द भरे जाने की वकालत की है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद की अगुवाई में पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा।
मांगपत्र में सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा है कि शिक्षा विभाग में अगस्त 2012 में बैच के आधार पर टीजीटी के टेट पास अभ्यर्थियों (नान मेडिकल वर्ग) में साढ़े तीन सौ पद भरे जाने हैं, जिनमें से 88 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए हमीरपुर सेल ने अगस्त में अपना अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया था। जिसके अनुसार इन सीटों को हमेशा की तरह भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भरा जाए, लेकिन शिक्षा विभाग ने अगस्त में 255 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी, लेकिन 88 पूर्व सैनिक आश्रितों के लिए रखी गई सीटों को जल्द से जल्द भरा जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में कैप्टन योगेंद्र जसवाल, कैप्टन योगेंद्र सेन, कैप्टन अमरनाथ धीमान, कैप्टन प्रीतम भभौरिया, कैप्टन नरेंद्र सिंह, सूबेदार लच्छूराम और हवलदार शिवराज इत्यादि शामिल रहे।

Related posts