जलवाहकों को नियमितीकरण का इंतजार

चंबा। शिक्षा विभाग में 17 वर्ष सेवाएं देने के बाद भी जलवाहकों को नियमित नहीं किया जा रहा है। इससे सैकड़ों अंशकालिक जलवाहकों में सरकार के प्रति रोष है। जिला चंबा में दर्जनों जलवाहक वर्ष 1997-98 से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अंशकालिक जलवाहक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में अधिसूचना जारी की थी कि नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके जलवाहकों को नियमित कर दिया जाएगा, लेकिन इस वर्ष की लिस्टें सरकार द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई हैं। इससे जलवाहकों में सरकार के प्रति काफी रोष है। नौ वर्ष से अधिक अवधि पूर्ण कर चुके जलवाहकों को नियमित करने के लिए कई बार प्रदेश सरकार को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि चंबा जिले के 13 ब्लॉक में सैकड़ों जलवाहक नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं, परंतु सरकार ने उन्हें अभी तक नियमित करने के लिए अभी तक कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। सरकार जलवाहकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके सभी जलवाहकों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। इस मौके पर शारदा देवी, गोरखी, मनोहर, मीरा, चुमारू राम और तिलक राज भी उपस्थित रहे।

Related posts