जम्मू-कश्मीर में चौबीस घंटे में तीन डॉक्टरों समेत 55 लोगों की मौत, 4356 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में चौबीस घंटे में तीन डॉक्टरों समेत 55 लोगों की मौत, 4356 नए मामले

जम्मू
जम्मू संभाग के प्रमुख कोविड अस्पताल जीएमसी जम्मू में भर्ती 410 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 250 की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर मरीजों को अस्पताल न पहुंचाए जाने के कारण अधिकतर मरीजों के फेफड़े में संक्रमण भी बहुत ज्यादा है और सांस लेने की तकलीफ भी बढ़ चुकी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से तीन डॉक्टरों समेत 55 मरीजों की मौत हो गई है। 4356 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 

नए मामलों में जम्मू संभाग से 1771 व 2585 कश्मीर संभाग से आए हैं। वहीं जीएमसी जम्मू में 16 मरीजों के दम तोड़ने सहित जम्मू संभाग में 35 मौतें हुई हैं। कश्मीर में 20 मरीजों की जान गई है। हालांकि, 2995 मरीज प्रदेश में स्वस्थ भी हुए हैं। 

मृत डॉक्टरों में रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुंछ सहित दो सेवारत डॉक्टर शामिल थे और राजोरी जिले से संबंधित थे। कुल मिलाकर जम्मू संभाग में हुई 35 मरीजों की मौत में 16 मौतें जीएमसी जम्मू, दो जीएमसी कठुआ व पांच मरीजों की मौत जीएमसी राजोरी में हुई है।

सैन्य अस्पताल सतवारी में एक, जिला अस्पताल सांबा में एक, पुंछ अस्पताल में एक, सीएचसी सुंदरबनी में एक, सीएचसी उधमपुर में दो की मौत हुई है। मल्टी स्पेशेलिटी अस्पताल चंडीगढ़ में एक, पठानकोट एमएच में एक, चंडीगढ़ के सुशाना अस्पताल में एक, अमृतसर अस्पताल में एक व तीन मरीजों की मौत अपने घरों पर ही हुई है। 

सक्रिय मरीजों की संख्या 53 हजार पहुंची
 नए मामलों में जम्मू संभाग के जम्मू जिले में 624, उधमपुर में 282, राजोरी में 227, डोडा में 82, कठुआ में 157, सांबा में 107, किश्तवाड़ में 80, पुंछ में 94, रामबन में 43, रियासी में 75 नए मामले आए हैं। कश्मीर के श्रीनगर जिले में 872, बारामुला में 228, बडगाम में 288, पुलवामा में 262, कुपवाड़ा में 186, अनंतनाग में 304, बांदीपोरा में 118, गांदरबल में 92, कुलगाम में 165, शोपियां में 70 नए मामले आए हैं। कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 233763 पर पहुंच गया है और एक्टिव मामलों की संख्या 52848 हो गई है। मृतकों की संख्या 2967 पर पहुंच गई है।

Related posts