जनता की आवाज बुलंद करेगी समिति

कुल्लू। कुल्लू जिला सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं एवं जनहित संघर्ष समिति की बैठक में क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर चरचा की गई। तय हुआ कि समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला कुल्लू की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने की।
बैठक में कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय मार्ग, रामशीला-मनाली लेफ्ट मार्ग, कुल्लू-लगवैली सड़क, भुंतर-मणिकर्ण सड़क, भुंतर-गड़सा सड़क, शमशी-भुंलग,बदाह पाहनाला सड़क, औट-बंजार-आनी सड़क, कुल्लू-बिजली महादेव सड़कों की हालत सुधारने तथा शारनी, तलपीणी सड़क, जरी, पुंथल सड़क का निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग की गई। इसके मलाणा, खड़ीहार,बाराहार, भुलंग,पीज, छमाहण,बडोगी के लिए बस सेवा शुरू करने, कुल्लू में रिक्त चल रहे नायब तहसीलदार के पद को भरने सहित, भुंतर से कुल्लू शहर के बीच सैलानियों की बसों को वन वे ट्रैफिक कर बसों तथा छोटे वाहनों को चलाए जाने का आग्रह किया गया।
इस मौके पर किशन ठाकुर, सेनापाल शर्मा, सुखदास नेय्यर, इश्वरी दास, हेमंत दास, दोत राम राणा, महेंद्र सिंह ठाकुर, गोवर्धन ठाकुर, अनुराग प्रार्थी, डोला सिंह महंत, संजय पठानिया, शशिपाल, रोहित ठाकुर, ब्रह्म स्वरूप ठाकुर, हीरा लाल कौशल, संजय शर्मा, हेम राज, चांद किशोर, तारा चंद, महेंद्र शोंड़ा, बंतो चौधरी, छज्जू राम, देवी सिंह ठाकुर, नीलम जोशी, दीपक ठाकुर, आशा ठाकुर, खेम राज, मुकंद शर्मा और पंकज नेगी बैठक में उपस्थित थे।

Related posts