छात्रों ने हाई कोर्ट में की सरकार की शिकायत, कहा चुनाव का अड्डा बना दिया है शिमला का संजौली कॉलेज

छात्रों ने हाई कोर्ट में की सरकार की शिकायत, कहा चुनाव का अड्डा बना दिया है शिमला का संजौली कॉलेज

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक्सीलेंस कॉलेज संजौली को चुनाव गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने पर जनहित याचिका दर्ज की है। कॉलेज में पढ़ रहे लगभग 300 विद्यार्थियों ने मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। मुख्य न्यायाधीश एए सैयद और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई हुई। राज्य के महाधिवक्ता के आग्रह पर शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई की जाएगी।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि कोरोना काल के बाद दो सितंबर 2022 में छात्र कॉलेज आए हैं। कोविड काल में वैसे ही उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है। अब पढ़ाई सुचारु होने लगी तो राज्य में चुनाव के चलते सरकार ने कॉलेज पर चुनावी गतिविधियों के लिए कब्जा कर लिया है। अधिकांश कमरों में चुनाव से संबंधित सामग्री रखी गई है। पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। अदालत से गुहार लगाई गई है कि चुनावी गतिविधियों के लिए कॉलेज के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।

Related posts