छात्रों को स्कूल प्रबंधन ही देगा किताबें

शिमला। प्रदेश के जमा दो स्कूलों में वोकेशनल कोर्सों के नाम पर शुरू पांच विषयों की किताबें फिलहाल छात्र-छात्राओं को बाजार में नहीं मिलेंगी। स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को पढ़ने के लिए ये किताबें लाइब्रेरी से इश्यू की जाएंगी। कोर्स खत्म होने या कक्षा पास करने के बाद छात्रों को किताबें स्कूल को वापस करनी होंगी। जमा एक और दो में शुरू किए गए पांच वोकेशनल कोर्सों की किताबें फिलहाल बाजार में नहीं मिलेंगी। पुणे की एक निजी कंपनी इन किताबों की सप्लाई विभाग को करेगी।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को किताबें जारी कर दी जाएंगी। इन कोर्सों को पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को स्कूलों से किताबें पढ़ने के लिए इश्यू की जाएंगी। इन्हें कोर्स या पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद लाइब्रेरी में वापस करना अनिवार्य होगा। ये कोर्स स्कूलों में शुरू हुए काफी समय हो गया है, लेकिन किताबें न मिलने के कारण पढ़ाई अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इसलिए विभाग ने अब निजी कंपनी से किताबें मंगवाकर लाइब्रेरी में मुहैया करवाने का फैसला लिया है। इससे स्कूलों में ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटी और हेल्थकेयर की किताबें स्कूलों में मिल सकेंगी। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. अमरदेव ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्रों को रोजगारपरक कोर्सों की किताबें शीघ्र मुहैया करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts