चोरी हुई मैक्सी कैब कटिंडी-मंडी मार्ग पर मिली

पधर (मंडी)। वीरवार रात को पधर के कुन्नू भटेहड़ कस्बे से चोरी हुई मैक्सी कैब टैक्सी नंबर एचपी 01 एम 3726 घोघरधार-कटिंडी-मंडी मार्ग पर चनाणु-रा-पाधर बीएसएनएल टावर के समीप पार्क की हुई बरामद पाई गई। स्थानीय निवासी हुल्लू गांव के रिटायर टीचर पूर्ण चंद का यहां अपना निवास है। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद उन्होंने गरलोग गांव के टैक्सी आपरेटर राम चंद्र को मोबाइल पर बताया कि जिस गाड़ी के चोरी होने का समाचार आज ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित हुआ है, वह उनके घर के समीप सड़क के किनारे खड़ी है और उसके बाद टैक्सी आपरेटर रामचंद्र ने अपने सहयोगी आपरेटर पंकज शर्मा को सूचना दी। पंकज शर्मा और उसके भाई प्रवीण शर्मा ने गाड़ी के बरामद होने की सूचना पधर थाना पुलिस को दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ स्पाट पर पहुंचे। चोरी हुई गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के बरामद होने की मौके पर पुष्टि की है। गाड़ी के मालिक पंकज शर्मा ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि उनकी गाड़ी की बैटरी वीक थी, जो धक्का स्टार्ट थी। चोरों ने जिस स्थान पर गाड़ी को पार्क किया था, वहां आग जलाकर मदिरा पान किया गया है। उसके बाद जब चोरों ने गाड़ी को स्टार्ट करना चाहा तो वह बैटरी वीक होने के कारण स्टार्ट नहीं हो पाई। मामले की जांच कर रहे पधर पुलिस थाना के एएसआई दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी की बरामदगी हो गई है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी को पधर थाना में लाया गया है। कोर्ट से चोरी हुई गाड़ी को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी चोरी के फिंगर प्रिंट पुलिस ने कलेक्ट कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को फिंगर प्रिंट से सुराग मिलने पर चोरी की सभी बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने कहा कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की तह तक जाएगी और चोरों के चेहरों को बेनकाब करेगी।

Related posts