चीन की दलाई लामा को चेतावनी

बीजिंग: चीन में नई सत्ता परिवर्तन होते ही लगता है अपनी तोप का मुंह भारत की तरफ खोल दिया है। कभी सीमा विवाद को लेकर तो कभी समुद्री तेल विवाद को लेकर भारत पर अपना दवाब बनाने में जुटा हुआ है। वहीं अब एक बार फिर चीन ने भारत पर अपरोक्ष रुप से हमला करते हुए दलाई लामा पर चीन को बांटने का आरोप लगाया है।

दलाई लामा की आलोचना करते हुए बीजिंग ने शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि चीन किसी भी देश में उनकी ‘अलगाववादी गतिविधियों’ को स्वीकार नहीं करेगा।

दलाई लामा को वीजा मिलने में हुई देरी के बारे में दक्षिणी अफ्रीकी अदालत द्वारा सवाल उठाने की खबरों पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि चीन के लिए दलाई लामा निर्वासन में रह रहे एक नेता मात्र हैं।

होंग ने कहा कि चीन दलाई लामा के अलगाववादी गतिविधियों का विरोध करना जारी रखेगा फिर चाहे वह कहीं भी या किसी भी देश में हों।

दलाई को निशाने पर लेकर जाहिर है कि चीन ने भारत को ही चेताया है।

Related posts

Leave a Comment