चीन अपने पोत पर लड़ाकू विमान तैनात करने में सक्षम: नौसेना

बीजिंग: चीन की नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अपने पहले विमानवाहक पोत पर विमान के सफलतापूर्वक उतरने के बाद अब बीजिंग इस पर लड़ाकू विमानों की तैनाती करने में पूरी तरह सक्षम हो गया है। चीन के पहले विमानवाहक पोत ‘लियाओनिंग’ पर कल लड़ाकू विमान ‘जे-15’ की सफल लैंडिंग हुई थी।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना के उप कमांडर वायस एडमिरल झांग योंगई ने कहा कि पायलट इस विमान वाहक पोत पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी विमानों की लैंडिंग कराने और उड़ान भरने में महारत हासिल कर चुके हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झांग ने कहा, ‘‘यह तलवार की धार पर चलने की तरह है क्योंकि पोत पर विमान की लैंडिंग के लिए बहुत कम जगह होती है।

विमान को बहुत छोटे रनवे पर उतरना होता है और उस वक्त विमान की गति सैकड़ों किलोमीटर प्रति घंटे होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरू से ही उड़ानों का परीक्षण किया है और आखिरकार पायलटों ने इस पर विमान उतारने अथवा उड़ान भरने में महारत हासिल कर ली।’’

Related posts

Leave a Comment