चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में फिर की घुसपैठ!

नई दिल्ली: चीनी सेना ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इस बार उन्होंने भारतीय क्षेत्र के पूर्वी लद्दाख में घूसपैठ की। इससे पहले वे दो बार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि करीब 100 चीनी सैनिको ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और उनके हाथों में बैनर थे जिनमें लिखा था कि भारत कब्जे वाली जमीन छोड़े।

सूत्रों की माने तो ये घुसपैठ पिछले मंगलवार और बुधवार को हुई थी। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हो गए थे। लेकिन बाद में चीनी सैनिक अपनी सीमा में चले गए।

इस घटना को पीएमओ, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन और भारत के सैनिक दो दिन तक आमने-सामने रहे। चीनी वाहनों ने 18 जुलाई को स्थापित यथा स्थिति को तोड़ दिया।

Related posts