चिंतपूर्णी मंदिर में एक लाख श्रदालुओ ने टेका माथा, 68 लाख से अधिक का आया चढ़ावा

चिंतपूर्णी  मंदिर में एक लाख श्रदालुओ ने टेका माथा, 68 लाख से अधिक का आया चढ़ावा

भरवाईं (ऊना)
अष्टमी पर सबसे अधिक 12,15,203 रुपये नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चढ़ाया। अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र दो से दस अप्रैल तक चले। नवरात्रों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
मां चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़।

छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र के दौरान अष्टमी तक श्रद्धालुओं ने 50 लाख रुपये से अधिक चढ़ावा चढ़ाया है। अष्टमी तक 68.46 लाख रुपये का नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अर्पित किया है। सोना-चांदी भी माता के दरबार में चढ़ाई गई है। जानकारी के अनुसार मंदिर न्यास को पहले नवरात्र पर दानपात्रों से नकद चढ़ावा 9,67,188 रुपये मिला है। सोना शून्य, 287 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

दूसरे नवरात्र पर 9,84,693 रुपये नकद, सोना 15 ग्राम और एक किलो 590 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिली। तीसरे नवरात्र पर नकद चढ़ावा 7,37,829 रुपये, सोना शून्य और 440 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने चढ़ाई। चौथे नवरात्र पर 7,35,021 रुपये नकद, सोना 44 ग्राम, 653 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिली। पांचवें नवरात्र पर 6,42,847 रुपये नकद, सोना शून्य और 607 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

छठे नवरात्र पर 6,37,519 रुपये का नकद चढ़ावा, सोना 13 ग्राम, 484 चांदी ग्राम चढ़ावे के रूप में मिली। सातवें नवरात्र पर 9,26,624 रुपये नकद, 18 ग्राम सोना और 405 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने चढ़ाई। अष्टमी पर सबसे अधिक 12,15,203 रुपये नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चढ़ाया। सोना शून्य और 587 ग्राम चांदी मंदिर न्यास को मिली है। सहायक मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र दो से दस अप्रैल तक चले। नवरात्रों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। नवमी पर चढ़े चढ़ावे की गणना सोमवार को होगी।

Related posts