चाहे तो मुझे बाहर निकाल दें चयनकर्ता: सचिन

मुंबई टेस्ट मैच में सचिन क्या फ्लॉप हुए कि सुनील गावस्‍कर सहित कई विशेषज्ञों की राय सामने आई कि सचिन पर उम्र हावी हो चुकी है, अब उन्हें संन्यास के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट का ये भगवान खुद अपने प्रदर्शन से काफी खफा है।

मुंबई टेस्ट मैच में हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं से बात की थी और हार और अपने परफार्मेंस पर दुख जाहिर किया था। एक निजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन ने चयनकर्ताओं को फोन कर कहा था कि हालिया मैचों में मेरा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है।

सचिन ने यह भी कहा था कि यदि चयनकर्ताओं को महसूस होता है कि उन्हें नहीं खेलना चाहिए तो वो उन्हें टीम से निकालने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि अगले टेस्ट मैच के लिए सचिन को टीम में शामिल किया गया है।

इसी बीच अंग्रेजी बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘दोनों टीम को सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया! मैं चाहता हूं कोलकाता और नागपुर में अगले दो टेस्ट के लिए भी ऐसा ही हो।’

Related posts

Leave a Comment