चक्की के पट्टे में आया बालक, मौत

चुवाड़ी (चंबा)। चुवाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत अवांह में एक नाबालिग युवक की आटा पीसने वाली चक्की के पट्टे की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनाें को सौंप दिया है। रविवार को रोहित उर्फ सचिन पुत्र करनैल सिंह निवासी अवांह आयु 14 वर्ष सुबह करीब दस बजे अपनी आटा चक्की पर काम कर रहा था। इस दौरान उसने गले में मफलर डाल रखा था। अचानक मफलर मशीन के पट्टे में फंस गया। इससे उसका गला घुट गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। बहार बैठे रोहित के पिता करनैल सिंह को जब मशीन से अजीबोगरीब अवाज सुनाई देने लगी तो वह अंदर गया। इतने में उसने देखा कि उसका बेटा मशीन की चपेट में आ गया है। उसने तुरंत मशीन बंद की और उसे वहां से निकाला। तब तक रोहित बुरी तरह घायल हो चुका था। इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से चुवाड़ी अस्पताल ले गए। चुवाड़ी पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। एसपी डीके चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 287, 304 ए तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इंसेट…………
आज आना था रोहित का रिजल्ट
रोहित ने हाल ही में नौंवी कक्षा के पेपर दिए थे। सोमवार को उसका रिजल्ट घोषित होना है, लेकिन उसे क्या पता था कि अगली कक्षा में पहुंचने से पहले ही वह यह दुनिया छोड़ देगा। बताया जा रहा है कि वह चक्की के काम में लंबे समय से अपने पिता का हाथ बंटा रहा था। वह जब दस वर्ष का था तब से इस चक्की को चला रहा था। रविवार को भी वह अपने पिता का हाथ बंटा रहा था और अचानक वह हादसे का शिकार हो गया। जिस समय वह चक्की पर काम कर रहा था उसके पिता पास ही किसी अन्य काम मेें लगे हुए थे। इस कारण रोहित के हादसे का तुरंत पता नहीं चल पाया। करनैल सिंह के दो बेटे थे, जिसमें रोहित बड़ा था। रोहित की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

Related posts