चंडीगढ़ के पैंडिंग प्रोजैक्ट्स को दी अप्रूवल

चंडीगढ़: स्टैंडिंग कमेटी ऑफ नैशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ ने चंडीगढ़ के पैंडिंग प्रोजैक्ट्स को हरी झंडी दे दी है। दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में इन प्रोजैक्ट्स का ब्यौरा बोर्ड सदस्यों के सामने पेश किया गया। बोर्ड सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद सभी प्रोजैक्ट्स को अप्रूवल दे दी। इस अप्रूवल के मिलने से पी.जी.आई. व चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के प्रोजैक्ट्स सहित सैक्टर-17 में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह सभी प्रोजैक्ट्स इको सैंसटिव जोन की घोषणा से पहले के थे। इसलिए इन सभी योजनाओं को नैशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ से मंजूरी लेना अनिवार्य थी।

दरअसल, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने ईको-सैंसटिव जोन की घोषणा न होने की सूरत में डिक्लेयर नैशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के 10 किलोमीटर दायरे को ईको-सैंसटिव जोन की श्रेणी में रखना अनिवार्य किया हुआ है। चूंकि चंडीगढ़ प्रशासन ने इन प्रोजैक्ट्स का प्रस्ताव तैयार करने से पहले ईको-सैंसटिव जोन की घोषणा नहीं की थी। इसलिए 10 किलोमीटर के दायरे में होने की वजह से इन प्रोजैक्ट्स को नैशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ से मंजूरी की दरकार थी।

Related posts