अस्पताल की बजाए अब घर पर भी हो सकेगा अल्ट्रासाउंड

चंडीगढ़: अल्ट्रासाउंड अब घर पर करना संभव है। नई तकनीक के तहत मार्केट में ऐसी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड डिवाइस आ चुकी है जिससे मरीज को अल्ट्रासाउंड करना बहुत आसान होगा। इस तकनीक के तहत अब मरीज घर पर रह कर भी अल्ट्रासाउंड कर सकता है। पीजीआई में भी अल्ट्रासाउंड की पोर्टेबल डिवाइस आ चुकी है जिसके बेहतर नतीजे सामने आ रहे है।

इसके बारे में रेडियोडाग्नोसिस विभाग के प्रभारी का कहना है कि अल्ट्रासाउंड करने में बहुत ही सावधानियां रखनी पड़ती है। विशेष रूप से इसकी आवश्यकता तब पड़ती है जब टिश्यू, ज्वाइंट और मसल्स में आई गड़बड़ी का पता लगाना हो। इसके लिए कई बातों का ध्यान देना आवश्यक है। जानकारी अनुसार अल्ट्रासाउंड में मात्र 5 मिनट में रोग के बारे में पता लगाया जा सकता है वहीं एमआरआई करने में एक घंटे का समय लगता है।

Related posts