घरोटी गांव में दस दिन से बिजली नहीं

सिहुंता (चंबा)। क्षेत्र की समोट पंचायत के गांव घरोटी में दस दिन से बिजली नहीं है। बिजली न होने के कारण 12 के करीब परिवारों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं। स्थानीय लोग कई बार विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि जब समस्या को लेकर अधिकारियों से मिलते हैं तो अधिकारी फोरमैन को लाइन ठीक करने के लिए चार किलोमीटर दूर से बुलाने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को फोरमैन को गाड़ी हायर कर बुलाना पड़ता है। उपभोक्ताओं रेल सिंह, राज सिंह जरियाल, मगर सिंह, विक्रमा देवी, सावित्री, बलवान सिंह, निर्मल सिंह, नेक सिंह, प्रमोद और पृथी सिंह ने बताया कि इन दिनों न तो बारिश है और न ही तूफान, लेकिन हर रोज शाम के समय बिजली चली जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कालेज के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। बिजली न होने के कारण छात्र परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। इस संबंध में विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता राकेश धीमान ने बताया कि लोगों की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मौके का निरीक्षण किया जाएगा और लोगों की समस्या को हल कर दिया जाएगा।

Related posts