ग्रामसभा में पढ़कर सुनाएंगे वोटर लिस्ट

बिलासपुर। एक जनवरी को अर्हता तिथि मानते हुए जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण का निर्णय लिया गया है। चारों विस क्षेत्रों में यह अभियान 13 फरवरी से चार मार्च तक चलेगा। ग्रामसभा में सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी डा. अजय शर्मा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से बैठक में बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के लिए 16 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध रहेगा। प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों के संबंधित भाग, अनुभाग की सूची संबंधित ग्राम सभाओं और शहरी क्षेत्रों में वार्डों में 17 फरवरी को होने वाली विशेष बैठकों में पढ़कर सुनवाई जाएगी। इसमें नाम दर्ज करने, मृत अथवा स्थान त्याग कर चुके मतदाताओं के नाम कटवाने तथा गलत दर्ज नाम पर आपत्ति करने से संबंधित दावे तथा आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। 24 फरवरी को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ दावे और आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। पांच अप्रैल को सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा। दावे व आक्षेप दाखिल करने को प्रारूप 6, 6-ए, आठ तथा आठ-क से संबंधित फार्म निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय अथवा संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों से लिए जा सकेंगे। राजनीतिक दलों को सूचियों का एक-एक सेट निशुल्क और एक सीडी-रोम बिना फोटो प्रारूप प्रकाशन के समय दिया जाएगा। सूचियों और मतदाता फोटो पहचान पत्रों के कार्यों के संपादन को प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले में कुल 351 मतदान केंद्रों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल ठाकुर, बीएसपी से अनूप चंद भाटिया, नंदलाल चंदेल, राजेंद्र कुमार, संजय कुमार के अतिरिक्त तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा तथा नायब तहसीलदार ऊषा चौहान भी उपस्थित थे।

Related posts