गौ सदन में ठंड से ग्यारह गायों की मौत

कुल्लू। कड़ाके की ठंड और उचित व्यवस्था के अभाव में जिले के एक गौसदन में ग्यारह गायों की मौत हो गई। एक साथ इतने मवेशियों के मरने से जहां लोग हैरान हैं, वहीं इस गौ सदन को चला रही संस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। गोधन पर इस तरह की निर्ममता और क्रूरता की कई संगठनों ने कड़ी निंदा की है।
भुंतर के निकटवर्ती गांव जिया के गौ सदन में इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने गौसदन का संचालन करने वाली संस्था के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार गायों की मौत का कारण उचित व्यवस्था के चलते अत्याधिक ठंड तथा निमोनिया होना बताया है। घटना की सूचना मिलते ही भुंतर के समाज सेवी सोमेश डोगरा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल तथा तहसीलदार रमन घरसंगी ने मौके पर पहुंच कर मृत गायों को दबाया। वेटरनरी डाक्टर केएस परमार ने मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। इसमें गायों के ठंड और निमोनिया होने से मौत होने की पुष्टि हुई है। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts