गिरती बर्फ देखने की हसरत हुई पूरी

मनाली।(सरिता) मौसम में आए बदलाव के कारण पर्यटन नगरी मनाली समेत निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार सुबह मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। मनाली में करीब दो इंच तक बर्फबारी होने की सूचना है। कुल्लू-मनाली घूमने आए हजारों पर्यटकों ने भी शनिवार सुबह बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। इस दौरान पर्यटकों ने बर्फ के साथ खूब अठखेलियां कीं। सैलानियों ने मनाली के माल रोड और अपने होटल के आसपास बर्फ के साथ मौज मस्ती की। मनाली घूमने पहुंचे विवेक कुमार, सूरज सिंह, कविता ठाकुर, राहुल महाजन, कोमल शर्मा आदि ने बताया कि शनिवार सुबह मनाली में बर्फ के फाहे देखकर वे झूम उठे। बर्फ को गिरते देखने की उनकी वर्षों पुरानी मुराद पूरी हो गई। इस दौरान सैलानियों ने अपने होटल के आसपास और माल रोड पर बर्फ से खेलने का खूब आनंद लिया। उधर, मनाली स्टेक होल्डर एसोसिएशन अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि मार्च में पर्यटन नगरी में बर्फ के फाहे गिरना पर्यटन सीजन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस बार पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई है। मनाली में समर सीजन लंबा चलेगा और पर्यटक जून-जुलाई तक भी रोहतांग में बर्फ का दीदार कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को और गति मिलने की उम्मीद है।

Related posts