खुशखबरी! अब डाकघर में मिलेगा आपको और ज्यादा ब्याज

विभाग ने एक अप्रैल से 0.2 फीसदी ब्याज बढ़ाया

डाक विभाग की बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अगर आप इस वित्त वर्ष में एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल की फिक्स डिपॉजिट बचत या पांच साल के लिए रैकरिंग डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो ब्याज 0.2 फीसदी तक बढ़ी हुई दर पर मिलेगा।

डाक विभाग ने एक अप्रैल से कुछ बचत योजनाओं में ब्याज बढ़ाया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन छोटे निवेशकों के लिए इसका भी महत्व है। मौजूदा समय में हिमाचल के लोगों का पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में रुझान है।

सरकार ने नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है, जो एक अप्रैल, 2014 से लागू होंगी। हिमाचल प्रदेश डाक विभाग के निदेशक आरएस मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल, 2014 से ब्याज दरें बढ़ेंगी। नई दरें 1 अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक लागू रहेंगी।

Related posts