खाद्य सुरक्षा बिल पर अध्यादेश लाना ठीक नहीं: सुषमा स्वराज

नई दिल्ली: खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर सरकार और विपक्ष में ठनती दिख रही है। संसद के सत्र में खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर चर्चा की जा सकती है और बिल को पास करने पर जोर दिया जाएगा।

उधर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि मानसून सत्र पहले शुरू करके बिल पास कराया जाए। उन्होंने कहा खाद्य सुरक्षा बिल पर अध्यादेश लाना ठीक नहीं है।

सुषमा स्वराज ने टि्वटर पर सरकार द्वारा अध्यादेश लाने पर विचार किए जाने की रिपोर्टो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इतने महत्वपूर्ण विधयेक पर अध्यादेश लाया जाना कतई उचित नहीं होगा। भाजपा पहले से ही कहती रही है कि वह इस मुद्दे पर संसद में व्यापक चर्चा कराके और आवश्यक संशोधन के साथ इस विधेयक को पारित किए जाने के हक में हैं।

कल खबरें आ रही थी कि खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। जिसमें इस बिल पर चर्चा हो सकती है।

Related posts