खाते की जानकारी देना बाप-बेटी को पड़ा महंगा

  • खाते की जानकारी देना बाप-बेटी को पड़ा महंगा

मानपुरा: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लोगों के  खाते से पैसे निकालने का क्रम जारी है। अब शातिरों ने झाड़माजरी स्थित वाटर एटीएम पर लगे गार्ड खरगु राम व उसकी बेटी शिल्पा के  खाते से धोखे से 14 हजार रुपए निकाल लिए।
एटीएम गार्ड खरगु राम ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक महिला का फोन आया कि आपका एटीएम कार्ड खराब हो चुका है जिसे चालू करवाना पड़ेगा जिसके लिए उन्हें कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें उसने उनके एटीएम कार्ड व उनकी बेटी के एटीएम कार्ड के बारे में सारी जानकारी हासिल कर ली।
कुछ दिनों के बाद जब खरगु राम बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में मात्र 83 पैसे बचे हैं व दोनों खातों से कुछ दिन पहले ही 14 हजार रुपए एटीएम से निकाले गए हैं। एसपी बद्दी बशेर सिंह ने बताया कि किसी को भी अपने बैंक अकाऊंट व एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी न दें व किसी भी व्यक्ति पर शक होने पर तुरंत 100 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दें।

Related posts