कोरोना से आठ और मरीजों की मौत, 724 नए पॉजिटिव मिले, 745 ने जीती जंग

चंडीगढ़

कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 28186 हुई, मरने वालों का आंकड़ा 372 पहुंचा
प्रदेश में संक्रमण की दर और रिकवरी रेट दोनों बढ़े, 190 की हालत बेहद गंभीर
विस्तार
हरियाणा में कोरोना संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा अब 372 पहुंच गया है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 28186 हो गई है। 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 724 नए केस दर्ज किए गए। जबकि 745 मरीज ठीक भी हुए हैं। संक्रमण की दर बढ़कर 5.97 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी रेट भी बढ़कर 76.98 प्रतिशत पहुंच गया है। 5641 संदिग्धों के सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है। जबकि 190 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर है।

गुरुग्राम में 149, फरीदाबाद में 174, रोहतक में 13, भिवानी में 3, करनाल में 53, अंबाला में 55, झज्जर में 17, पलवल में 28, महेंद्रगढ़ में 35, हिसार में 67, पानीपत में 21, नूंह में 15, कुरुक्षेत्र में 7, सिरसा में 3, पंचकूला में 65, यमुनानगर में 2 और कैथल में 17 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, रेवाड़ी और सोनीपत में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
अब तक गुरुग्राम में 8127, फरीदाबाद में 6853, सोनीपत में 2525, रोहतक में 1191, भिवानी में 737, रेवाड़ी में 1108, करनाल में 743, अंबाला में 1052, झज्जर में 707, पलवल में 720, महेंद्रगढ़ में 672, हिसार में 734, पानीपत में 731, नूंह में 467, कुरुक्षेत्र में 286, सिरसा में 271, जींद में 181, फतेहाबाद में 233, पंचकूला में 347, यमुनानगर में 160, कैथल में 193 व चरखी दादरी में 113 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
ठीक होने वालों में मरीज अब तक गुरुग्राम में 6911, फरीदाबाद में 5411, सोनीपत में 1952, रोहतक में 930, भिवानी में 662, रेवाड़ी में 691, करनाल में 515, अंबाला में 831, झज्जर में 505, पलवल में 556, महेंद्रगढ़ में 383, हिसार में 383, पानीपत में 374, नूंह में 366, कुरुक्षेत्र में 188, सिरसा में 190, जींद में 167, फतेहाबाद में 150, पंचकूला में 146, यमुनानगर में 126, कैथल में 139 व चरखी दादरी में 86 स्वस्थ हो चुके हैं।

Related posts