कोटपा के उड़न दस्ते ने किया पांवटा में निरीक्षण

पांवटा साहिब (सिरमौर)। कोटपा के तहत उड़नदस्ते ने पांवटा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। पांवटा ब्लाक को धूम्रपान (स्मोक फ्री) मुक्त करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसमें व्यापारियों को व्यवसायी संस्थानों में इश्तहार लगाने और धूम्रपान वर्जित करने की हिदायत दी गई।
शनिवार को प्रदेश वालंटियर हेल्थ एसोसिएशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार और ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक गुप्ता की टीम ने पांवटा क्षेत्र की होटल ढाबों का निरीक्षण किया। बस स्टेंड के समीप, टैक्सी स्टेंड व आसपास की करीब 50 से अधिक दुकानों के निरीक्षण के बाद 2-3 दिनों के भीतर स्मोक फ्री इश्तहार लगाने को कहा है। सार्वजनिक व व्यापारिक संस्थानों में कोई भी धूम्रपान करते कोई भी पाया गया, तो चालान काटे जाएंगे।
बीएमओ पावटा डा. अशोक गुप्ता ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस तरह का औचक निरीक्षण हर माह क्षेत्र में होता रहेगा। इससे पांवटा क्षेत्र को स्मोक फ्री बनाया जा सके।

Related posts