केदारनाथ से बरामद 125 शवों का डीएनए टेस्ट करके होगा अंतिम संस्कार

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड के आपदाग्रस्त केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में फंसे सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है और कुल 125 शव बरामद हुए जिनका केदारनाथ में डीएनए परीक्षण करके अंतिम संस्कार किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण तथा रूद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राकेश ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इस आपदा मे प्रारंभिक आकलन के अनुसार करीब एक अरब रूपए की सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ है और निजी संपत्ति को हुए नुकसान का जल्द ही आकलन कर लिया जाएगा।

राकेश ने कहा कि फंसे यात्रियों की तलाशी का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन यदि कोई यात्री कहीं फंसा हो तो इसके लिए वायु सेना के हेलीकाप्टरों के जरिए तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य आज ही शुरू किया जाना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण इसे फिलहाल रोका गया है और मौसम ठीक होते ही तलाशी शुरू की जाएगी।

Related posts