केंद्र ने हिमाचल में 22 पुलों के निर्माण की दी मंजूरी, निर्माण कार्य पर 139 .78 करोड़ होंगे खर्च

केंद्र ने हिमाचल में 22 पुलों के निर्माण की दी मंजूरी, निर्माण कार्य पर 139 .78 करोड़ होंगे खर्च

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के तहत हिमाचल में 22 पुलों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में स्वीकृति पत्र भेजा है। इन पुलों पर 139.78 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। केंद्र सरकार 106.53, जबकि प्रदेश सरकार 33.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जिला ऊना में सबसे ज्यादा 11 पुल मंजूर हुए हैं। इसके अलावा जिला चंबा और कुल्लू में 1-1, कांगड़ा में 5 और सोलन जिले में 4 पुलों को स्वीकृति दी गई है।

प्रदेश सरकार ने हाल ही पुलों की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चरण तीन में हिमाचल की 250 से ज्यादा सड़कें स्वीकृत हुई थीं। कई सड़कों पर पुलों का निर्माण होना था। इसे लेकर लोक निर्माण अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। इसके बाद ये प्रोजेक्ट केंद्र को स्वीकृति के लिए भेजे गए थे।

पुलों पर इतनी राशि होगी खर्च

इन पुलों के बनने से जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में इन पुलों को लेकर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की गई थी।
जिला ऊना में में 73.50 करोड़, कांगड़ा में 39.19, सोलन में 16.79, कुल्लू में 7.11, जिला चंबा के लिए 3.19 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

Related posts