केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से बिल गेट्स ने की मुलाकात , इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से बिल गेट्स ने की मुलाकात , इन मुद्दों पर हुई चर्चा

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिल गेट्स ने भारत के कोरोना प्रबंधन, वैक्सीनेशन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य पहलों की सराहना की। हमने G20 में भारत की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं, पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना और ई-संजीवनी के बारे में चर्चा की।

बिल गेट्स ने भारत के डिजिटल नेटवर्क को सराहा
बिल गेट्स ने कहा कि भारत में बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क है। भारत सबसे सस्ता 5जी बाजार होगा। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत बुधवार को ‘जुझारू और समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण- डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का वादा’ विषय पर आयोजित एक सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत में शानदार डिजिटल नेटवर्क है और स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोगों का प्रतिशत बहुत अधिक है। इस मौके पर दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2023 को एक ऐतिहासिक वर्ष करार दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक अब परिपक्व हो गई है।

Related posts