केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण का रास्ता साफ, मिलेगी 81.50 हेक्टेयर भूमि

केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण का रास्ता साफ, मिलेगी 81.50 हेक्टेयर भूमि

धर्मशाला
देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) के कैंपस निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एक हफ्ते के भीतर 81.50 हेक्टेयर भूमि सीयू प्रबंधन के नाम हो जाएगी। जिला प्रशासन की मौजूदगी में सीयू प्रबंधन को सर्टिफिकेट ऑफ पोजेशन सौंपा जाएगा। वहीं इसी माह सीयू प्रशासन केंद्रीय विवि का भूमि पूजन करवाने की तैयारी में है, ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जा सकें।

 इससे पहले सीयू की जमीन को लेकर सार्वजनिक मंच पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने तल्खी दिखाई थी। सीएम जयराम ठाकुर ने भी सरकार का रुख स्पष्ट किया था।

जानकारी के अनुसार 14 जून को जिला प्रशासन सीयू प्रशासन को देहरा में चिह्नित वन भूमि का सर्टिफिकेट ऑफ पोजेशन सौंपेगा। इस दौरान जहां जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे, वहीं सीयू प्रबंधन के उच्चाधिकारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। सर्टिफिकेट हासिल होने के बाद जिला प्रशासन भवन निर्माण संबंधी आगामी कार्यवाही शुरू करेगा। सीयू के रजिस्ट्रार (अतिरिक्त कार्यभार) हेमराज ने बताया कि 14 जून को जिला प्रशासन सीयू प्रबंधन को भूमि संबंधी सभी कागजात सौंपेगा। इसके बाद सीयू प्रबंधन जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवा सकेगा।

Related posts