कुल्लू में भी प्रचार करेगी लाहौल स्पीति कांग्रेस

केलांग। लोकसभा चुनाव को लेकर लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने कमर कस ली है। रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण जिला कांग्रेस ने भुंतर स्थित ट्राइबल भवन में रविवार को बैठक का आयोजन कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता नेशनल एसटी कमीशन के उपाध्यक्ष एवं विधायक रवि ठाकुर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कुल्लू में बसे लाहौल-स्पीति के करीब बीस हजार वोटरों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी। इसके लिए दो कमेटियों का गठन किया गया। एक कमेटी मनाली से पतलीकूहल, जबकि दूसरी कमेटी पतलीकूहल से कुल्लू की तरफक्षेत्रों में बसे जनजातीय वोटरों के घरों में समर्थन के लिए दस्तक देगी। विशनदास परशीरा को कुल्लू और बुधराम को मनाली कमेटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। रवि ठाकुर ने बताया कि कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के दौरान यूपीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना तथा आरटीआई जैसे महत्वपूर्ण कानूनों को देश में लागू करने संबंधी कांग्रेस के सराहनीय प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिले में लाहौल स्पीति के करीब बीस हजार से अधिक वोटर रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भरोसा है कि ये वोटर प्रतिभा सिंह के पक्ष में मतदान करेंगे। कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता चुनाव प्रचार के लिए जल्द कुल्लू से लाहौल रवाना होंगे। बैठक में वूल फेडरेशन के चेयरमैन एवं पूर्व सीपीएस ठाकुर रघुवीर सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरण, डीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कारपा, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य प्यारेलाल शर्मा, नावांग बौद्ध, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष शाक्या, जिप सदस्य प्रेमचंद, वीर सिंह कमांडेंट, सोनम राम, रघुवीर सिंह, रतन सैन, मंगल चंद, चंद्रा वैली महिला अध्यक्ष तंजिन डोलमा, हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चर एसोसिएशन के सचिव दोरजे ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts