किन्नौर के पानवी में अग्निकांड अब काबू में

सांगला (किन्नौर)। निचार खंड के पानवी में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है। हालांकि, जले हुए घरों से अब भी धुआं उठ रहा है। लेकिन, आसपास के क्षेत्र में फैली आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। लोगों ने अब राहत की सांस ली है। रविवार रात से लगी आग में पांच परिवारों के 24 कमरे स्वाह हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से भी प्रभावितों को पांच से दस हजार रुपये तक की फौरी राहत जारी की गई है। पुलिस आग लगने की घटना के कारण ढूंढ़ रही है। लोगों ने आरोप लगाया था कि किसी ने षड्यंत्र के तहत आग लगाई है।
अग्निकांड में पांच परिवार घर से बेघर हो गए। लाखाें की संपत्ति आग की भेंट चढ़ चुकी है। एसडीएम भावानगर विवेक चौहान ने बताया कि प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवार के लोगों को पांच से दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। प्रशासन नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। अग्निकांड से प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। डीएसपी किन्नौर केके वर्धन का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts