कारोबारियों ने पूरे शहर में निकाली रैली

बिलासपुर। गैंगरेप पीड़िता की मृत्यू के बाद देशभर में फैले आक्रोश का बिलासपुर में भी असर देखने को मिला। आंदोलनकारियों के भारत बंद के आह्वान को बिलासपुर में मिलाजुला असर देखने को मिला। शहर की कुछ दुकानें बंद रही तो कुछ खुली। कारोबारियों ने एकत्रित होकर शहर में रैली निकाल पीड़िता को न्याय मांगा। कारोबारियों ने पीड़ित के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
भारत बंद का बिलासपुर में खास असर देखने को नहीं मिला। सुबह अधिकतर दुकानें बंद रही, लेकिन शाम तक लगभग शहर की कुछ दुकानें खुल चुकी थीं। आम दिनों की तरह लोग कारोबार करते हुए देखे गए। सुबह बस स्टैंड से होते हुए कारोबारियों ने शहर में जोरदार रैली निकाली। इसमें गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की गई। वी वांट जस्टिस, आरोपियों को फांसी दो फांसी दो…जैसे जोरदार नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने माहौल गरमा दिया। कारोबारी बबलू, दलीप, सुनील, अजय, रजनीश, कुलभूषण आदि ने कहा कि आरोपियों को जिंदा रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने जो हरकत की है, उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। लोगों में आक्रोश है। पीड़ित को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। भारत बंद के आह्वान पर आज पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। जुखाला क्षेत्र में मुख्य अध्यापक मस्त राम शर्मा की अगुवाई में रिड़ी स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल और महिला मंडल गसौड़ के बच्चों और महिलाओं ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। मस्त राम शर्मा ने कहा कि रैली के माध्यम से आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई गई। जिला के अन्य बाजारों में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।

Related posts