काम पूरा, फिर भी शुरू नहीं की योजना

सुबाथू (सोलन)। करीब 74 लाख रुपये की लागत से बनी छपरौली उठाऊ पेयजल योजना शुरू न होने से सुबाथू के एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो रहे हैं। इस योजना का कार्य करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था। पिछले एक साल से योजना बनकर पूरी तरह तैयार हैं। बावजूद इसके आईपीएच विभाग ने अभी तक इसे सुचारु नहीं किया है।
इस योजना के शुरू होने से जाड़ला पंचायत, आरला, थड़ी, अप्पर थड़ी, शडियाणा और जोहर आदि गांव की करीब 2000 से अधिक आबादी को लाभ होगा। मौजूदा समय में इन गांव में लोगों को पेयजल की भारी किल्लत से गुजरना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत जाड़ला के उप प्रधान प्रेमचंद ठाकुर, स्थानीय ग्रामीण परमिंद्र, पंकज वालिया, देवेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार, नरेश और बलराम आदि ने बताया कि योजना तैयार होने के बावजूद शुरू नहीं की जा रही। लोगों को पानी के लिए दूरदूराज हैंडपंपों व प्राकृतिक स्रोतों पर जाना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि इस योजना पर बनाया गया टैंक भी लीकेज हो रहा है। जिसकी शिकायत आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स को दी जाएगी। इस बारे में सुबाथू आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता हीरा लाल शर्मा ने बताया कि योजना को शुरू करने के लिए पावर सप्लाई का कार्य अब पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि गर्मियों से पहले योजना शुरू कर दी जाएगी।

Related posts