कानून का पालन करे , भ्रष्टाचार स्वत: मिट जाएगा : वीरेन्द्र खागटा

कानून विश्वास के लिए है बिनाश के लिए नहीं ! मगर कानून को बनाने वाले और इसके रख वाले इसको महज आम जन मानस के लिए बनाया गया नियम मात्र न समझे ! बल्कि वे स्वयं भी इसका हिस्सा होने का पालन करे ! जब एक आम आदमी से कानून की अवेहलना हो जाए तो वह बहुत भयभीत हो जाता है क्यों की उसे कानून की पूर्ण जानकारी नहीं होती ! जब कोई नेता, न्यालय से सम्बन्ध रखने वाला या कोई उच्च पद पर आसीन व्यक्ति कानून को पैरो तले रौंदता हुआ यह सोचकर आगे बड़ता है कि जो पजामा सिलता है वो नाड़े के लिए भी जगह रखता है अर्थात कानून की अवेहलना की है तो वह अपने प्रभाव से बचाव की तरकीब भी निकाल लेगा ! ऐसी मानसिकता रखने वाले लोग ही भ्रष्टाचार नामक राक्षस को जन्म देते है !ऐसे लोगो के बिरुद्ध सघर्षरत रहना चाहिए ! यदि हम कानून को अपना दोस्त माने और कानून का पालन करे तो भ्रष्टाचार स्वत: ही मिट जाएगा !

Related posts