काजा के गियू से पैंतीस याक गायब

काजा (लाहौल स्पीति)। चीन सीमा के साथ लगती ग्राम पंचायत गियू से लोगों के करीब 35 याक गायब हैं। लोगों का अंदेशा है कि याक या तो भारी बर्फबारी के चलते हिमखंड में दब गए हैं या फिर पड़ोसी देश चीन चले गए हैं। वहीं, याक के गायब होने से जहां लोगों को करीब 14 लाख रुपये का चूना लगा है वहीं, मार्च में फसलों की बिजाई का काम भी प्रभावित होगा। क्षेत्र में याक द्वारा ही खेतीबाड़ी का काम किया जाता है।
ग्राम पंचायत प्रधान अशोक कुमार, पूर्व प्रधान छैरिंग तांडुप, पूर्व उप प्रधान महेंद्र सिंह और दोरजे का कहना है कि बर्फबारी से पूर्व क्षेत्र के लोगों ने अपने 35 याक पहाड़ियों पर चरने के लिए छोड़े थे, लेकिन वह लौट कर नहीं आए हैं। इन लोगों का कहना है कि हो सकता है मौसम खराब होने के चलते याक सीमा पार चीन में चले गए हों, क्योंकि पहले भी ऐसा होता रहा है कि पशु सीमा पार चले जाते हैं और कुछ दिनों में फिर लौट आते हैं या फिर याक हिमखंड की चपेट में आने से मर गए हैं। इन लोगों का कहना है कि अगर याक नहीं मिले तो मार्च में होने वाला खेतों का काम भी नहीं हो पाएगा। यहां याक से ही खेतों में हल जोता जाता है। इसके अलावा लोगों को करीब 14 लाख रुपये की चपत भी लग जाएगी। एक याक की कीमत 40 से 45 हजार रुपये है।

Related posts