कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं में अब पीसीसी चीफ भी शामिल : प्रवीण

  • कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं में अब पीसीसी चीफ भी शामिल : प्रवीण

नादौन: नादौन में जिला भाजपा की आवासीय बैठक के समापन के बाद हमीरपुर भाजपा के प्रभारी प्रवीण शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बर्तनदारी भूमि खरीदने और अवैध खनन को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। प्रवीण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं में अब पीसीसी चीफ  भी शामिल हो गए हैं।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि भाजपा को सुक्खू द्वारा जमीन खरीदने से कोई एतराज नहीं है मगर बर्तनदारी भूमि खरीदने से भाजपा को एतराज है, जिससे कि लोगों के हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मामले की जांच करने मांग की अन्यथा मामले को भाजपा चार्जशीट में शामिल करेगी। उन्होंने मोदी सरकार ने देश-विदेश में भारत को नई पहचान दी है। दुनिया अब भारत की ताकत को पहचानने लगी है।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार तो हिमाचल को विकास में मदद कर रही है मगर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण सरकार डीपीआर तक नहीं बना पा रही है जबकि केंद्र सरकार 90:10 से राशि जारी कर रही है। हिमाचल देश का ऐसा राज्य है, जिसने किसान बीमा योजना को सबसे आखिर में लागू किया।

Related posts