कहीं सड़क बंद, कहीं आसमां से बरसी आफत

धर्मशाला/मुलथान (कांगड़ा)। निचले क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से शीत लहर ने फिर जोर पकड़ लिया है। इससे आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी हिमपात से धौलाधार पर्वत पर सफेद चादर बिछ गई है। जबकि पर्यटन नगरी मैकलोडगंज से कुछ दूरी पर बर्फबारी का नजारा लिया जा सकता है। बर्फबारी तथा बारिश से जिलाभर में पारा लुढ़क गया है। ठंडी फुहारों के कारण शनिवार को सभी मुख्य बाजारों में लोगों की चहल-पहल कम रही है।
कोतवाली बाजार धर्मशाला, गुरुद्वारा रोड, मैकलोडगंज, कांगड़ा, नूरपुर, पालमपुर, बैजनाथ, पपरोला, नगरोटा बगवां, देहरा तथा ज्वालामुखी समेत सभी मुख्य बाजारों में ग्राहकों की आमद कम रहने से कारोबारी प्रभावित हुए। बर्फबारी के चलते छोटा भंगाल को जाने वाली बैजनाथ-लोहारडी बस सेवा बंद कर दी गई है। मुल्थान की राजगुंधा, कुकडगुंधा, नलौता, बड़ागांव, कोठी कोहड, धर्माण, भुजलिंग, पोलिग तथा अंदरली मलाह समेत विभिन्न पंचायतों में अब तक आठ सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। किसानों अशोक, ज्ञान चंद, रमेश, रणजीत तथा ऋषि राज ने बताया कि ताजा बर्फबारी तथा बारिश आलू समेत अन्य नकदी फसलों के लिए लाभकारी है। लोनिवि बैजनाथ के एसडीओ भागमल ने बताया कि मजदूरों को सड़क बहाली के लिए लगाया गया है। इसी बीच जिला के सभी राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर यातायात सुचारु है।

Related posts